हिंदी निबंध लेखन
MIDDLE SCHOOL LEVEL (For Class 5 to 7)
हिंदी निबंध लेखन
MIDDLE SCHOOL LEVEL (For Class 5 to 7)
वाचनालय अथवा अपनी पाठशाला के पुस्तकालय से पुस्तकें और पत्र-पत्रिकाएँ घर लाकर पढ़ने का आनंद निराला होता है। मैं पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन कर लेने के बाद यह आनंद उठाता रहता हूँ। पढ़ने में मेरी काफी रुचि है। यह गुण मुझे मेरे माता, पिता से प्राप्त हुआ है।
मेरी पाठशाला का पुस्तकालय बहुत अच्छा है। उसमें प्रायः सभी विषयों की पुस्तकें हैं। किशोर-कथाएँ, बाल उपन्यास, यात्रा वर्णन, जीवनचरित्र आदि की पुस्तकें वहाँ बड़ी संख्या में हैं। रंग-बिरंगी पत्रिकाएँ हमें विशेष रूप से पसंद आती हैं। मेरी पाठशाला के पुस्तकालय में बच्चों के पढ़ने लायक पुस्तकों से कई आलमारियाँ भरी हुई हैं।
हमारा पुस्तकालय एक बड़े हॉल में है। उसके एक भाग में वाचनालय बनाया गया है। वहाँ कुर्सियाँ और मेजें लगाई गई हैं। वहाँ बैठकर हम पुस्तकें या पत्र पत्रिकाएँ पढ़ते हैं। वहाँ बातें करने की सख्त मनाही है। वाचनालय बहुत हवादार है। वहाँ पढ़ने में जी लगता है।कभी कभार लंबी छुट्टियों के अवसर पर मैं अपने पुस्तकालय से कई पुस्तकें ले कर आता हूँ, और निर्धारित समय पर उन्हें पढ़ कर फिर पुस्तकालय में जमा करा देता हूं। पुस्तकालय से ले कर पाढ़ी हुई हर पुस्तक से मुझे अपार ज्ञान प्राप्त हुआ है।
पाठशाला के पुस्तकालय के प्रति विद्यार्थियों का आकर्षण बढ़ता जा रहा है। यह प्रसन्नता की बात है।
अधिक निबंध के लिए :