हिंदी निबंध लेखन
MIDDLE SCHOOL LEVEL (For Class 5 to 7)
हिंदी निबंध लेखन
MIDDLE SCHOOL LEVEL (For Class 5 to 7)
थोड़ी-बहुत शरारत तो सभी लड़के करते हैं, किंतु दीपक हमारी कक्षा का सबसे ज्यादा शरारती लड़का है। हम उसे ‘दीपू’ कहते हैं। दीपू के दिमाग में नई नई शरारतें सूझती रहती हैं। कभी वह किसी की किताब या कापी छिपा देता है। कभी वह किसी पर रबड़ की छिपकली फेंक देता है, तो किसी पर रबड़ का साँप ! पहली अप्रैल को बड़ी खूबी से वह कई छात्रों को बेवकूफ बनाता है।
एक बार उसने शिक्षक की मेज के खाने में एक जिंदा मेढक रख दिया। शिक्षक ने खाना खोला, तो मेढक उछलकर बाहर निकल आया। पलभर तो वे भी डर गए ! आखिर दीपू पकड़ा गया। शिक्षक ने उसे बहुत डाँटा।
दीपू शरारती जरूर है, पर दिल का बुरा नहीं है। उसकी शरारतें किसी को नुकसान नहीं पहुँचातीं। दीपू की शरारतें हमारा काफी मनोरंजन करती हैं।
अधिक निबंध के लिए :