हिंदी निबंध लेखन
MIDDLE SCHOOL LEVEL (For Class 5 to 7)
हिंदी निबंध लेखन
MIDDLE SCHOOL LEVEL (For Class 5 to 7)
अच्छा पड़ोसी सगे-संबंधियों से भी बढ़कर होता है। हमारे पड़ोसी सुख-दुःख में हरदम हमारा साथ देते हैं।
हमारे पड़ोसी अलग-अलग भाषाएँ बोलते हैं। हमारे धर्म भी अलग-अलग हैं। फिर भी हम सब मिल-जुलकर रहते हैं। किसी के घर शादी या कोई अन्य अवसर हो, तो सभी पड़ोसी मदद के लिए खड़े हो जाते हैं।
हमारे पड़ोसी सभी धर्मों का आदर करते हैं। हमारे यहाँ होली, जन्माष्टमी, दीपावली, ईद, क्रिसमस आदि सभी त्योहार मिल-जुलकर बड़ी धूमधाम से मनाए जाते हैं। हमारे पड़ोसियों ने एक मित्र मंडल बनाया है। यह मंडल समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता है।
सचमुच, पड़ोसी अच्छे हों तो हमारी जिंदगी सुख-शांति से गुजरती है।
अधिक निबंध के लिए :