हिंदी निबंध लेखन

MIDDLE SCHOOL LEVEL (For Class 5 to 7)

हमारे गाँव का बाजार

हमारे गाँव का बाजार

हमारे गाँव में हर शुक्रवार को बाजार लगता है। यह बाजार सुबह से शाम तक रहता है। इसमें आस-पास के गाँवों से अनेक लोग अपना सामान बेचने और खरीदारी के लिए आते हैं।

 

हमारे गाँव का बाजार बहुत मशहूर है। इसमें अनाज, साग-सब्जियाँ, मसाले तथा खिलौने तो बिकते ही हैं, कपड़ों और बरतनों की भी दुकानें लगती है। यहाँ भेलपूरी और पानीपूरी के खोमचे भी लगते हैं। आजकल तो इस बाजार में फोटो स्टूडियो और चलता-फिरता सिनेमाघर भी होता है।

 

बाजार में मिठाइयों की कई दुकानें लगती है। इन पर खरीदारों की काफी भीड़ रहती है।

 

शाम तक बाजार में बहुत चहल-पहल रहती है। सूरज डूबते ही बाजार उठ जाता है और व्यापारी अपने-अपने घर लौट जाते हैं। बाजार हमारे बड़े काम का है। हमें अपनी जरूरत की कई चीजें एक ही जगह मिल जाती हैं।

अधिक निबंध के लिए :