हिंदी निबंध लेखन
MIDDLE SCHOOL LEVEL (For Class 5 to 7)
हिंदी निबंध लेखन
MIDDLE SCHOOL LEVEL (For Class 5 to 7)
श्री मधुभाई पारेख हमारे परिवार के डॉक्टर हैं। उनका दवाखाना हमारे घर के पास ही है।
डॉक्टर पारेख का दवाखाना सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक और शाम छः बजे से रात को नौ बजे तक खुला रहता है। वे लोगों की तरह-तरह की बीमारियों का इलाज करते हैं। उनकी दवा से लोगों को आराम हो जाता है। हमारे घर मैं कोई बीमार होता है, तो हम उनसे ही दवा लेते हैं।
डॉक्टर पारेख बहुत हँसमुख स्वभाव के हैं। मरीज की आधी बीमारी उनकी बातों से ही चली जाती है। गरीब और असहाय मरीजों का वे विशेष ख्याल रखते हैं। साल में एक बार वे किसी गाँव में जाकर शिविर लगाते हैं। वहाँ वे मरीजों का इलाज मुफ्त करते हैं।
मरीज और आस-पास के लोग डॉक्टर पारेख की बहुत इज्जत करते हैं। मैं उन्हें ‘डॉक्टर अंकल’ कहता हूँ। मैं भी बड़ा होकर डॉक्टर अंकल जैसा • डॉक्टर बनना चाहता हूँ।
अधिक निबंध के लिए :