हिंदी निबंध लेखन

MIDDLE SCHOOL LEVEL (For Class 5 to 7)

डाकिया

डाकिया

डाकिया सरकारी कर्मचारी है।

 

डाकिया गणवेश पहनता है। उसके कंधे पर एक थैला लटकता रहता है। उसमें पत्र-पत्रिकाएँ रहती है। डाकिया घर-घर जाकर पत्र-पत्रिकाएँ बाँटता है। वह कई भाषाएँ जानता है। बड़े शहरों में महिलाएँ भी डाकिए का काम करती हैं।

 

लोग उत्सुकता से डाकिए की राह देखते हैं। कोई उससे पत्र की आशा रखता है, तो कोई उससे मनीआर्डर की शुभ समाचार पाकर लोग खुश होते है। अशुभ समाचार मिलने पर लोग दुःखी होते हैं।

 

डाकिया अपना काम मेहनत और ईमानदारी से करता है। कोई भी मौसम हो, उसका काम कभी बंद नहीं रहता। डाकिया समाज की बहुत सेवा करता है। हमें उसकी और उसके काम की इज्जत करनी चाहिए।

अधिक निबंध के लिए :