हिंदी निबंध लेखन

MIDDLE SCHOOL LEVEL (For Class 5 to 7)

छुट्टी का दिन

छुट्टी का दिन

बच्चों को छुट्टी का दिन बहुत अच्छा लगता है। इस दिन विद्यालय बंद रहता है। छुट्टी के दिन मैं देर तक सोता रहता हूँ। पीता हूँ। माँ जल्दी स्नान कर लेने के लिए कहती है, पर मुझे जल्दी नहाने धोने की इच्छा ही नहीं होती। स्नान के बाद मैं नाश्ते के साथ एक गिलास दूध फिर थोड़ी देर टी.वी. देखता हूँ। इसके बाद विद्यालय के गृहकार्य करता हूँ। तब तक खाने का समय हो जाता है। भोजन के बाद हम भाई-बहन कैरम खेलते हैं। फिर शाम होने लगती है।

 

शाम को पापा हमें घुमाने ले जाते हैं। कभी-कभी हम सिनेमा देखने या किसी रिश्तेदार के यहाँ मिलने जाते हैं। कभी मैं अपने मित्रों को बुला लेता हूँ या उनके घर चला जाता हूँ। हम खूब खेलते हैं और हँसी-मजाक करते हैं। शाम का खाना खाने के बाद हम भाई बहन कुछ देर पढ़ाई करते हैं। फिर १० बजे मैं सो जाता हूँ। पता नहीं, मुझे कब नींद आ जाती है।

अधिक निबंध के लिए :