हिंदी निबंध लेखन

MIDDLE SCHOOL LEVEL (For Class 5 to 7)

चींटी

चींटी

चींटी को कौन नहीं जानता? वह धरती पर सब जगह पाई जाती है। सैकड़ों-हजारों चीटियाँ एक साथ रहती है।

 

चींटी लाल या काले रंग की होती है। कुछ चींटियाँ बहुत छोटी होती हैं, कुछ का आकार बड़ा होता है। चींटी के छह पैर होते हैं। चींटियाँ बिल में रहती है। बिल में चींटियों की पूरी बस्ती होती है। चींटियों के हर समूह में उनकी एक रानी चींटी होती है। सभी चींटियाँ रानी चींटी की आज्ञा का पालन करती हैं।

 

चीटियों को मीठी चीजें बहुत पसंद हैं। वे शक्कर या अन्न का दाना ले जाती है। चीटियाँ हमेशा भविष्य के लिए आहार जमा करने के काम में लगी रहती है।

 

चीटियों से हमें मिल-जुलकर प्रेम से रहने तथा भविष्य के लिए संचय करने की सीख मिलती है।

अधिक निबंध के लिए :