घमंडी मेंढकी

घमंडी मेंढकी – अपने को बहुत बड़ी समझना – मेंढकी के बच्चे का बैल को देखना – माँ को उसके बड़े शरीर के बारे में बताना – मेंढकी का अपना शरीर फुलाना – बच्चे से पूछना, “इतना बड़ा?” – बच्चे का कहना “इससे भी बड़ा” – अंत में मेंढकी का पेट फट जाना – मर जाना – घमंड का परिणाम – सीख।

घमंडी मेंढकी

एक तालाब में एक मेंढकी रहती थी। वह बहुत घमंडी थी। वह अपने को बहुत बड़ा समझती थी।

 

एक दिन मेढ़की के बच्चे ने एक बैल देखा। उसने मेंढकी से कहा, “माँ, आज मैंने एक बहुत बड़ा जानवर देखा!”

 

मेंढकी ने अपना शरीर फुलाया और पूछा, “इतना बड़ा?” बच्चा बोला, “नहीं, माँ, इससे भी बड़ा!” मेंढकी ने शरीर को और फुलाया और फिर पूछा, “इतना बड़ा?” बच्चे ने कहा, “इससे भी बड़ा!”

 

इस तरह मेंढकी अपना शरीर फुलाती गई। अंत में उसका पेट फट गया और वह मर गई!


सीख : घमंड का परिणाम अच्छा नहीं होता।

अधिक कहानियों के लिए :