हिंदी निबंध लेखन
MIDDLE SCHOOL LEVEL (For Class 5 to 7)
हिंदी निबंध लेखन
MIDDLE SCHOOL LEVEL (For Class 5 to 7)
मेरी माँ बाजार जाते समय मुझे जरूर साथ ले जाती है। मुझे यह अच्छा लगता है। बाजार में सजी हुई दुकानें बड़ी आकर्षक लगती हैं। उनकी सजावट में हमेशा नयापन दिखाई देता है।बाजार से कुछ ना भी लेना हो तो वहाँ मिलने वाली नयी नयी वस्तुएँ देख कर ही मुझे आनंद मिलता है। बाजार में मैं माँ से हर वास्तु के बारे में प्रश्न पूछता हूं। माँ मुझे हर वस्तु की जानकारी देती है लुइस से मुझे a एक चीजों के are में ग्यान मिलता है जो मेरे लिए बड़ा लाभदायक है।
एक दिन अपनी माँ के साथ मैं बाजार गया था। वहाँ अचानक मेरे मामाजी मिल गए। वे मुझे बहुत प्यार करते हैं।
मामाजी मुझे लेकर सबसे पहले मिठाइयों की दुकान में गए। वहाँ हमने जी भरकर मिठाइयाँ खाईं। वहाँ से निकलकर हम तैयार कपड़ों की दुकान पर गए। वहाँ से उन्होंने मेरे लिए एक अच्छी-सी ड्रेस खरीदी। फिर फलों की दुकान से कुछ फल खरीदे। इसके बाद हम लोग सब्जियों की दुकानों की ओर मुड़े। वहाँ तरह-तरह की ताजी सब्जियाँ सजी हुई थीं। माँ ने कुछ सब्जियाँ खरीदीं। इस प्रकार बाजार में घूमते-घूमते एक घंटा बीत गया।
मामाजी को स्टेशन जाना था। वे स्टेशन की ओर गए और हम घर लौट आए।
अधिक निबंध के लिए :