हिंदी निबंध लेखन
MIDDLE SCHOOL LEVEL (For Class 5 to 7)
हिंदी निबंध लेखन
MIDDLE SCHOOL LEVEL (For Class 5 to 7)
मकरसंक्राति का त्योहार हर साल १४ जनवरी को मनाया जाता है। इस त्योहार को ‘उत्तरायण’ भी कहते हैं।
मकरसंक्रांति का दिन पवित्र माना जाता है। इस दिन लाखों लोग नदियों में स्नान करते हैं। इस दिन घरों में तिल और गुड़ के लड्डू बनाए जाते है ये लड्डू गरीबों को दान किए जाते हैं। सगे-संबंधियों में भी तिल-गुड़ बाँटा जाता है।
मकरसंक्रांति को ‘पतंग-पर्व’ भी कहते हैं। इस दिन बच्चे और बड़े मकानों की छतों पर जाकर पतंग उड़ाते हैं। मुंबई, अहमदाबाद, सूरत, लखनऊ जैसे शहरों में इस दिन खूब पतंगें उड़ाई जाती हैं। कई शहरों में पतंग उड़ाने की प्रतियोगिताएँ भी होती हैं।
मकरसंक्रांति उत्साह और उमंगभरा अनोखा त्योहार है।
अधिक निबंध के लिए :