हिंदी निबंध लेखन

MIDDLE SCHOOL LEVEL (For Class 5 to 7)

मैं डॉक्टर बनना चाहता हूँ

main doctor banna chahta hoon

दुनिया में लोग तरह-तरह के व्यवसाय करते हैं। कोई किसान है, कोई व्यापारी है, तो कोई इंजीनियर है। मैंने निश्चय किया है कि बड़ा होकर मैं डॉक्टर बनूँगा।

 

जीवन में धन का बहुत महत्त्व है। परंतु केवल धन कमाने के लिए ही मैं डॉक्टर बनना नहीं चाहता। मैं डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करना चाहता हूँ। डाक्टर बनूँगा, तो रोगियों के दर्दभरे आँसुओं को मुसकानों में बदल दूंगा। मैं गाँवों में जाकर रोगमुक्ति-शिविर लगाऊँगा। शिविर में आने वाले मरीजों का इलाज मैं मुफ्त करूँगा।

 

डॉक्टर बनकर मैं सादगी से रहूँगा। मैं लोगों को जीने की सच्ची राह बताऊँगा। मैं अखबारों में ऐसे लेख लिखूँगा, जिन्हें पढ़कर लोग बीमारियों से बचने का प्रयत्न करेंगे।

 

मैं एक आदर्श डॉक्टर बनना चाहता हूँ।

अधिक निबंध के लिए :