पाठ ४ – देहात और शहर
नए शब्द
साझा करना – बाँटना
रौनक – चमक-दमक
व्यथित – दुखी
विख्यात – बहुत प्रसिद्ध
आबादी – जनसंख्या
चिल्लपों – शोर
मुहावरे
दुखड़ा रोना – दुख सुनाना
वाक्य : पति के मर जाने के कारण से रिया अपनी माँ के पास दुखडा रोने लगी ।
दिन दूनी-रात चौगुनी उन्नति – तेज गति सेविकास
वाक्य : अगर तुम दिन रात मेहनत करोगे तभी तो तुम्हारा व्यापार दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति करेगा।
चार चाँद लगाना – शोभा बढ़ाना
वाक्य : मोहक के आने से मेरे जन्मदिन पर चार चाँद लग गए।
कहावत
चिराग तले अँधेरा – योग्य व्यक्ति के आसपास ही अयोग्यता
वाक्य : आजकल साधु महात्मा ही खुद भ्रष्ट होते हैं, यह चिराग तले अंधेरा नहीं है तो क्या है।
खोजबीन
डाकघर से प्राप्त सेवाऍं बताओ और संकेत स्थलों से अन्य सेवाएँ ढूँढ़कर उनकी सूची बनाओ ।
उत्तर:
(१) पत्राचार – पत्र भेजना
(२) पार्सल – कुछ सामान भेजने के लिए
(३) मनीआर्डर – पैसा भेजने के लिए
(४) बचत योजना – भविष्य के लिए पैसा बचाने के लिए
(५) रजिस्ट्री – पत्र या सामान पहुँचने की निश्चितता के लिए
(६) टेलिग्राम – सूचना जल्दी भेजने के लिए
(७) जीवन बीमा – भविष्य के लिए
(८) विकास पत्र – भविष्य के लिए पैसा बचाने के लिए
(९) स्पीड पोस्ट – पत्र जल्दी भेजने के लिए
विचार मंथन
‘गाँव का विकास, देश का विकास’ इस विषय पर संवाद सुनो और सुनाओ ।
उत्तर: छात्रों को यह स्वयं करना चाहिए।
मेरी कलम से
निम्नलिखित शब्दों के आधार पर एक कहानी लिखो : पानी, पुस्तक, बिल्ली, राखी ।
उत्तर:
अमान: नमस्ते, क्या आपको लगता है कि ‘गाँव का विकास, देश का विकास’ में महत्व है?
मोहित : हाँ, बिल्कुल! गाँव ही हमारे देश की आर्थिक और सामाजिक रूपरेखा की आधार हैं। गाँवों का सुधार न केवल वहाँ के लोगों के लिए बल्कि पूरे देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण है।
अमान: ठीक है, तो कैसे हो सकता है गाँवों का विकास?
मोहित : हमें गाँवों में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएँ और रोजगार के अधिक संवाद को बढ़ावा देना चाहिए। शिक्षा के माध्यम से जागरूकता फैलानी चाहिए और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच को सुनिश्चित करना होगा।
अमान : सही कहा, इससे गाँवों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और यह देश का विकास भी बढ़ाएगा।
मोहित : हाँ, गाँवों का सशक्तिकरण देश के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे गाँवी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, लोग स्वावलंबी बनेंगे, और हमारे देश का सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
अमान : यह बिल्कुल सही है, हमें गाँवों के विकास को प्राथमिकता देना चाहिए, क्योंकि ‘गाँव का विकास, देश का विकास’ है।
बताओ तो सही
हिंदी की विभिन्न बोलियों के नाम बताओ और उनसे संबंधित प्रदेशों के नाम लिखो :
जैसे – ब्रज, भोजपुरी, मारवाड़ी, दक् खिनी, गढ़वाली आदि ।
उत्तर:
ब्रज क्षेत्र – ब्रज
राजस्थान – मारवाड़ी
गढ़वाल – गढ़वाली
बुंदेलखंड – बुंदेली
कानपुर – कन्नौजी
हिमाचल प्रदेश – हिमाचली
बिहार – भोजपुरी
हैदराबाद – दक्खिनी
दिल्ली, मेरठ – खड़ी बोली
अवध – अवधी
छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ी
वाचन जगत से
गाँव संबंधी सरकारी योजनाओं की जानकारी पढ़ो और मुख्य बातें सुनाओ ।
उत्तर: योजनाओं की जानकारी व सूची
१. प्रधानमंत्री जन धन योजना
२. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
३. मजदूर कार्ड योजना
४. प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना
५. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
६. आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना
७. प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत योजना
८. ग्रामीण शौचालय योजना
९. पीएम रोजगार सृजन लोन योजना
१०. पीएम दक्ष योजना
११. अगरबत्ती उद्योग योजना
१२. जननी शिशु सुरक्षा योजना
१३. ट्रेक्टर अनुदान योजना
१४. पीएम सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना
१५. खेलो इंडिया योजना
१६. प्रधानमंत्री मात्रू वंदना योजना
१७. किसान सम्मान निधि योजना
१८. पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड योजना
१९. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
२०. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
२१. अटल पेंशन योजना
२२. जीवन ज्योति बीमा योजना
अध्ययन कौशल
सुने हुए नए शब्दों की वर्णक्रमानुसार तालिका बनाकर संभाषण एवं लेखन में उनका प्रयोग करो ।
उत्तर: छात्रों को यह स्वयं करना चाहिए।
स्वयं अध्ययन
यदि सार्वजनिक यातायात के साधन नहीं होते तो इनपर क्या प्रभाव पड़ता, लिखो :
उत्तर: गाँव में घर पास-पास में होते हैं इसलिए यातायात के साधन न हों तो भी मिलने- जुलने में कोई दिक्कत नहीं आएगी, लेकिन उनके उत्पाद, जो वे शहर जाकर बेचते हैं, बेच नहीं पाएँगे और बहुत नुकसान उठाना पड़ेगा। सब्जी, अनाज, दूध आदि चीजें खराब हो जाएँगी न उनके दाम मिलेंगे ना ही किसी की क्षुधा मिटाने में काम आएँगी।
शहरों में खेती बाड़ी होती नहीं वहाँ गाँव से सब्जी, फल, दूध वगैरह नहीं पहुँच सकेंगे और कई मुसीबतों से वे घिर जाएँगे। महानगर में तो अलग ही समस्या होगी। दूर-दूर तक काम पर जाने वाले लोगों को यातायात के साधन न होने की वजह से काम पर पहुँचना ही मुश्किल हो जाएगा। न मंडी में सब्जी होगी न कारखानों में कच्चा माल इन सारी बातो का असर देश की अर्थव्यवस्था पर होगा देश का विकास थम जाएगा।
सदैव ध्यान में रखो
गाँव की समृद्धि में ही शहर की खुशहाली समाहित है ।
१. वाक्य के सामने सही ✓ या गलत ✘ चिह्न लगाओ :
(क) खेल ग्रामीण जीवन की आत्मा है ।
उत्तर: ✓
(ख) गाँव में बीमारियाँ हैं पर पर्याप्त मात्रा में सुसज्ज और अच्छे अस्पताल हैं ।
उत्तर: ✘
२. कारण लिखो
(च) गाँवों में काम करने के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं ।
उत्तर: क्योंकि रोजगार की तलाश में लोग शहर जा रहे हैं।
(छ) शहर परेशान हो उठा है ।
उत्तर: क्योंकि शहर में दिन-ब-दिन भीड़ बढ़ती जा रही है।
(ज) गाँव बहुत उदास हो जाता है ।
उत्तर: क्योंकि पहले खुशहाली और हरियाली की जो रौनक थी वह अब नहीं रही।
भाषा की ओर
निम्नलिखित शब्दों के लिंग बदलो और वाक्य बनाकर लिखो :
१. चाचा जी प्रकल्प में मेरा मार्गदर्शन करते हैं ।
उत्तर:
२. बालिका अब पाठशाला जाने लगी है।
३. अध्यापक हमें पाठ पढ़ा रहे हैं।
४. अभिनेत्री ने घमंड दिखाया।
५. मेरी गुड़िया से तुम्हारे गुड्डे की शादी रचाएँगे।
६. ऊँटनी का दूध बहुत महँगा है।
७. रजनी की अपनी सास के साथ नहीं बनती।
८. हंस सरोवर की शोभा बढ़ा रहे थे।