Maharashtra Board Textbook Solutions for Standard Five

पाठ १३ - राष्ट्रीय त्योहार

प्रश्न १) हमारे राष्ट्रीय त्योहारों के नाम लिखो l

उत्तर: स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस हमारे देश के दो राष्ट्रीय त्योहार हैं l 

 

प्रश्न २) यह दोनों त्योहार किस उपलक्ष्य में और कौन से दिन मनाए जाते हैं? 

उत्तर: अमर सपूतों के अथक प्रयासों से १५ अगस्त १९४७ को हमारा देश स्वतंत्र हुआ, इस कारण यह दिन स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है l हमारे देश का संविधान २६ जनवरी १९५० को लागू किया गया, इस कारण हम इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मानते हैं l 

 

प्रश्न ३) २६ जनवरी और १५ अगस्त के दिन और क्या क्या होता है? 

उत्तर: राष्ट्रीय त्योहार वाले दिन राष्ट्रध्वज फहराते हैं l राष्ट्रगीत गाते हैं l राज्य, ज़िला, शहर, गाँव, तथा विद्यालयों में इन त्योहारों को धूमधाम से मनाया जाता है l प्रभात फेरियाँ निकालते हैं l जगह जगह सजावट और रोशनी की जाती है l 

 

प्रश्न ४) देश की आज़ादी के प्रति हमारा, क्या कर्तव्य है? 

उत्तर: यह आज़ादी हमें बड़े संघर्षों के बाद मिली है l हमें इस की रक्षा करनी है l स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को सदैव याद रखना होगा और अपने तिरंगे का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है.

 

प्रश्न ५) झंडा वंदन से संबंधित हमारा क्या कर्तव्य है? 

उत्तर: राष्ट्रीय त्योहारों पर झंडावंदन के लिए सभी का समय पर उपस्थित होना आवश्यक है l राष्ट्रगीत के समय सदैव सावधान मुद्रा में खड़े रहें l

 

प्रश्न ६) हमारा राष्ट्रगीत क्या है? 

उत्तर: “जन गण मन” हमारा राष्ट्रगीत है l

 

प्रश्न ७) उचित जोड़ियाँ बनाओ l

१) स्वतंत्रता दिवस
१) सदैव सावधान की मुद्रा में खड़े रहें l
२) २६ जनवरी
२) समय पर उपस्थित होना आवश्यक है l
३) राष्ट्रगीत के समय
३) गणतंत्र दिवस
४) झंडा वंदन के लिए
४) १५ अगस्त

उत्तर:

१) स्वतंत्रता दिवस
४) १५ अगस्त
२) २६ जनवरी
३) गणतंत्र दिवस
३) राष्ट्रगीत के समय
१) सदैव सावधान की मुद्रा में खड़े रहें l
४) झंडा वंदन के लिए
२) समय पर उपस्थित होना आवश्यक है l