पाठ ११ - वीरों को प्रणाम
प्रश्न १) कविता वीरों को प्रणाम के कवि कौन हैं ?
उत्तर: कविता वीरों को प्रणाम के कवि ‘रमेश दीक्षित’ हैं l
प्रश्न २) देश के बच्चे किन्हें प्रणाम कर रहे हैं ?
उत्तर: जिन वीरों को देश की मिट्टी का कण कण अपने प्राणों से भी प्यारा है, देश के बच्चे उन वीरों को प्रणाम कर रहे हैं l
प्रश्न ३) कविता में किन नदियों के बारे में बात कि गई है ?
उत्तर: कविता में गंगा और जमुना नदी के बारे में बात की गई है l
प्रश्न ४) पंक्तियों को क्रम से लगाओ और पढ़ो l
१) प्राणार्पण की सीख में ll
२) जिन्हें प्राण से प्यारा l
३) सीखा हम लोगों ने कुछ तो,
४) देश की मिट्टी का कण कण है,
उत्तर:
१) सीखा हम लोगों ने कुछ तो,
२) प्राणार्पण की सीख में ll
३) देश की मिट्टी का कण कण है,
४) जिन्हें ज्ञान से प्यारा l