Maharashtra Board Textbook Solutions for Standard Five

पाठ ८ - बीज

प्रश्न १) बीज़ ने चिड़िया से क्या कहा ?

उत्तर: बीज़ ने चिड़िया से कागा, “रुकी रहो, रुकी रहो, ज़मीन में गड़ने दो l डाल पात होने दो, तब मुझे तुम खाना l”

 

प्रश्न २) बीज़ में अंकुर कैसे फूटा ? 

उत्तर: पानी और धूप पर केर बीज़ में अंकुर फूटा l 

 

प्रश्न ३) कोंपल ने बकरी से क्या कहा ?

उत्तर: कोंपल ने बकरी से कहा, “रुकी रहो, रुकी रहो, जड़ को गहरे जाने दो l पानी, खाद खाने दो, तब मुझे तुम खाना l”

 

प्रश्न ४) पौधे ने गाय से क्या कहा ?

उत्तर: रुकी रहो, रुकी रहो, डाल – पात होने दो l पानी, खाद खाने दो, तब मुझे तुम खाना l 

 

प्रश्न ५) गाय, चिड़िया और बकरी ने एक दूसरे से क्या पूछा ? 

उत्तर: गाय, चिड़िया और बकरी ने एक दूसरे से पूछा, “वह छोटा पौधा कहाँ गया?”

 

प्रश्न ६) पेड़ ने अंत में क्या कहा ?

उत्तर: मैं ही बीज हूँ…. मैं ही अंकुर हूँ l मैं ही पौधा हूँ…. मैं ही पेड़ हूँ l अब मैं तुम सब के काम आ सकता हूँ l 

 

प्रश्न ७) पाठ के लेखक का नाम बताओ l

उत्तर: पाठ बीज के लेखक का नाम रामेश्वरदयाल दुबे है l

 

प्रश्न ८) निम्नलिखित वाक्यों को क्रमबद्ध करके पुनः लिखो l 

क) पानी और धूप पर कर बीज़ में अंकुर फूटा l

ख) किसी नदी किनारे एक बीज़ पड़ा था l

ग) अब मैं तुम सब के काम आ सकता हूँ l

घ) उसकी डालें बड़ी बड़ी हो गईं l 

उत्तर: 

क) किसी नदी किनारे एक बीज़ पड़ा था l

ख) पानी और धूप पा कर बीज़ में अंकुर फूटा l

ग) उस की डालें बड़ी बड़ी हो गईं l

घ) अब मैं तुम सब के काम आ सकता हूँ l