Maharashtra Board Textbook Solutions for Standard Five

पाठ ३ - भाई-भाई का प्रेम

पढ़ो और समझो :

१. सप्रेम – प्रेम – प्रेमभरा । 

२. प्रतिदिन – दिन – दैनिक ।

३. विज्ञान – ज्ञान – ज्ञानी । 

४. अदृश्य – दृश्य – दृश्यमान ।

प्रश्न १ : पाठ में आए गाँव का वर्णन अपने शब्दों में करो।

उत्तर: पाठ में आए गाँव का नाम मनोहर पूर था l यह गाँव बहुत सुन्दर था l गाँव की मिट्टी बहुत उपजाऊ थी, और गाँव के अधिकांश लोग खेती किया करते थे l 

प्रश्न २ : गाँव में रहने वाले दोनों भाइयों का एक दूसरे के प्रति व्यावहार कैसा था?

उत्तर: गाँव में रहने वाले दोनों भाई किसान थे l दोनों के घर अलग अलग थे, परंतु दोनों में बड़ा प्रेम था l दोनों भाई सदा एक दूसरे की बहाली की बात सोचा करते थे l 

प्रश्न ३ : बड़े भाई ने छोटे भाई के लिए क्या सोचा ?

उत्तर: बड़े भाई ने सोचा कि मेरे दो बच्चे हैं, जो मेरी कुछ ना कुछ मदद कर ही देते हैं l परंतु मेरे भाई के बाल बच्चे नहीं हैं l सारा काम वह अकेले ही करता है l इसलिए मुझे उसकी मदद करनी चाहिए l

प्रश्न ४ : छोटे भाई ने बड़े भाई के लिए क्या सोचा?

उत्तर: छोटे भाई ने बड़े भाई के लिए सोचा, मैं जवान हूँ, जितना चाहे उतना काम कर सकता हूँ l जहाँ चाहे जा सकता हूँ l किसी कारणवश खेती में फायदा नहीं हुआ तो कोई दूसरा काम कर लूँगा l मेरा खर्च भी कम है, लेकिन मेरे भैया बल बच्चे वाले हैं l घर गृहस्थी का खर्च अधिक है l मुझे अवश्य ही उनकी सहायता करनी चाहिये l 

व्याकरण

उपसर्ग वे शब्दांश जो किसी शब्द के पूर्व जुड़ कर उसके अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं, उन्हें उपसर्ग कहते हैं l 

उदहारण : सप्रेम, विज्ञान, प्रतिदिन, अदृश्य, इत्यादि।

प्रत्यय जो शब्दांश किसी शब्द के पीछे जुड़ कर नया शब्द बनाते हैं या उस शब्द के अर्थ में परिवर्तन केर देते हैं, उन्हें प्रत्यय कहते हैं l 

उदहारण : सामाजिक, सुगंधित, बड़ाई, होनहार, इत्यादि।